India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: कल पापड़दा के बिगास गांव रोड पर फाइनेंस कर्मचारियों की एक तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और जीप लेकर भाग गए। हादसे में युवक की मौत होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पापड़दा-दौसा रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने मांग की है कि सड़क हादसे के जिम्मेदार फाइनेंसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर समझाइश के बाद जाम खुलवाया।
डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता ने बताया ने कि मृतक युवक काली खाड़ का रहने वाला था। इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि इस सड़क दुर्घटना का रूप देकर मारा गया है। मृतक जितेश मीना घर से दवाई लेने के लिए दौसा जा रहा था, इस दौरान पापड़दा के बिगास गांव में पीछे से आ रही फाइनेंसकर्मियों की बेकाबू जीप ने जितेश को टक्कर लग गई , जिससे कारण वह आगे चल रहे ट्रैक्टर के नीचे आ गया और कुचला गया। फाइनेंसकर्मी जीप को लेकर मौके पर ही फरार हो गए, अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also Read : Rajasthan Politics: पूर्व CM वसुंधरा राजे का छलका दर्द, बोलीं- ‘राजनीति में हर किसी को…’