India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: राजधानी जयपुर के कंट्रोल रूम पर फोन करके किसी ने प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया, जिसके बाद दौसा के विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास से गोली मारने की धमकी का कॉल होना सामने आया।कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के नेतृत्व में पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर जांच शुरू करी। पुलिस आयुक्त जोसेफ ने तुरंत दौसा पुलिस को सूचना दी। दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के नेतृत्व में लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले का लगभग तमाम प्रशासनिक अमला जेल पहुंचा ओर आरोपी को पहचान कर पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल बरामद किया।
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
श्यालावास जेल में जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो यहां 10 मोबाइल के ढेर सहित पेन ड्राइव, चार्जर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिलने से मामला और भी ज्यादा शक के घेरे में आ गया। जबकि यहां गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का भाई रूपिंद्रपाल सिंह, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे सहित एक दर्जन से ज्यादा खूंखार अपराधी बंद हैं। ऐसे में जेल से मोबाइल, पेन ड्राइव सहित अन्य आपत्तिजनक चीजे मिलने से जेल प्रशासन की भूमिका बेहद संदेह के घेरे में आ गई है।
जेल से मिले मोबाइल और सिम कार्ड
आरोपी निमा उर्फ साजन दार्जिलिंग का रहने वाला है, जो लंबे समय से श्याम नगर में रहता था। इस पर 2016 में नाबालिग से दुष्कर्म करने के संबंध में केस दर्ज हुआ था। तब से आरोपी जेल में ही है। 4 अप्रैल को डीजी जेल के आदेश पर आरोपी को जयपुर जेल से दौसा जेल शिफ्ट किया गया था। हालांकि दौसा से सीएम धमकी प्रकरण में कारागृह के अंदर सिम कार्ड व मोबाइल पहुंचने के मामले में इलेक्ट्रीशियन राजकुमार महावर कुछ गिरफ्तार कर लिया गया है। 2022 में भी इसी केंद्रीय कारागृह श्यालावास में एक कैदी से जेल कर्मचारियों से मिली भगत का खेल उजागर हुआ था। श्यालावास जेल मैं बंद कैदी ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर पूर्व में भी की थी 7.50 लाख की हेरा फेरी करते हुये राजकोष को हानि पहुंचाई गई थी। उसकी जांच भी अभी तक पूरी तरह लंबित है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!