India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: दौसा में गो तस्करों ने तस्करी के लिए एक नया और चौंकाने वाला तरीका अपनाया है। तस्कर अब गायों की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। लवाण थाना अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि दौसा कंट्रोल रूम से बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ गो तस्कर गायों को एंबुलेंस में भरकर ले जा रहे हैं।सूचना मिलते ही थाना अधिकारी अपनी टीम के साथ बनियाना मटवास गांव की रोड पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही तस्कर अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
गो तस्करों के फरार होने के बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। गाड़ी में एक तमंचा, पशुओं को बांधने वाली रस्सी के साथ एक और नीली बत्ती मिली है। नीली बत्ती मिलने के कारण अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह लोग गो तस्करी के साथ किसी नए वाहन की चोरी के फिराक में भी थे। साथ ही जिस वाहन को गो तस्करी में काम लिया जा रहा था हो सकता है ये भी चोरी का हो।
ये भी पढ़ें-Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामला, 50 दारोगा निकले मुन्नाभाई, टॉपर भी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-Viral: टॉयलेट में की शादी, फिर करने लगे वादे ही वादे,…