India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Dausa News: शहर के गुप्तेश्वर रोड स्थित शिक्षक कॉलोनी में अचानक बिजली का तार टूटकर मकान की छत पर गिरने से कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। बिजली का तार टूट कर गिरने से मकान की खिड़की के शीशे फूट गए। कॉलोनी वासियों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई को बंद करवाया।
नगर परिषद पार्षद आचार्य आशीष शर्मा ने बताया अचानक लाइन में फाल्ट आने से तार टूटकर गिर गया। बिजली निगम को कई सालों से इसकी शिकायत दे रखी थी, लेकिन निगम ने न तो लाइन की मरम्मत की और न ही लाइन को अंडरग्राउंड करवाया। शिक्षक कॉलोनी निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया लाइन टूट कर उनके मकान की छत पर गिर गई, लेकिन बड़ा हादसा टल गया है। यहां आए दिन लाइन में फॉल्ट होते रहते हैं, इसकी शिकायत बिजली निगम को कई बार दी जा चुकी है।
Also Read:-RJ Corruption: रंगे हाथों 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया अधिकारी, ACB की बड़ी कार्रवाई
RJ Crime: दोस्त की हत्या के बाद खुद की दी जान, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान!