इंडिया न्यूज़, Ajmer News: दरगाह खादिम गौहर चिश्ती को आज अदालत में पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसकी हिरासत की मांग कर सकती है। गौहर चिश्ती को निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कुछ दिनों से फरार चल रहा था। लेकिन कल देर रात उसे करीब 2 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट ने बताया कि गौहर चिश्ती भड़काऊ भाषण मामले में कल रात अजमेर लाया गया था। करीब 10 दिनों तक हैदराबाद में उसे पनाह देने वाले उसके सहयोगी को हिरासत में लिया गया है। चिश्ती को अदालत में पेश किया जाएगा, हम उसकी पुलिस हिरासत की मांग करेंगे। उन्होंने कहा, इस मामले में अभी तक एनआईए से कोई संपर्क नहीं हुआ है। जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले बीती रात गौहर चिश्ती और उसके साथी मुनव्वर को अजमेर के किशनगंज थाने ले जाया गया।
एक वीडियो में मौलवी को अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में कथित तौर पर नारे लगाते हुए देखा गया था। दरगाह के तीन खादिम (मौलवी) गौहर चिश्ती, आदिल चिश्ती और सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। उनका बयान निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के खिलाफ आया था।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि पुलिस ने वीडियो के आधार पर पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस मुख्य आरोपी की जांच में जुटी थी। पुलिस ने छानबीन कर मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही चिश्ती को इतने दिन छुपकर रखने वाला आरोपी मोहम्मद अहसानुल्लाह को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि गौहर चिश्ती की जान पहचान कन्हैया के हत्यारों रियाज और गौस से थी। जांच में खुलास हुआ है कि इन तीनों लोगों की कन्हैया कांड से पहले भी बातचीत होती थी। कन्हैया की हत्या से करीब 10 दिन पहले ही इनकी मुलाकात हुई थी।
सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी हत्या के बाद अजमेर आने वाले थे। दोनों ने गौहर चिस्ती से मुलाकात करनी थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया। पुलिस पहले ही कन्हैया के हत्यारों के अजमेर में सम्पर्क के लोगों की जांच में जुटी थी।
ये भी पढ़ें : हिंसा भड़काने के नारे लगाने वाला आरोपी गौहर चिश्ती गिरफ्तार, साथी के मोबाइल लोकेशन से दबोचा