इंडिया न्यूज़, कोटा
Cylinder Caught Fire in Kota कोटा शहर के कैथूनीपोल थाना ईलाके में सोमवार को रेतवाली में एक कमरे के अंदर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से झुलसी तीन बहनों में से एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दो बहनों का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। मृतका बालिका का आज पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने बताया की रेतवाली ईलाके में संग्राम सिंह हाड़ा अपनी पत्नी मनोरमा और तीन बालिकाओं के साथ किराए के मकान में रहता है। सोमवार को संग्राम की पत्नी खाना बना रही थी। (Cylinder Caught Fire in Kota) इस दौरान सिलेंडर खत्म हो गया। तो खाली सिलेंडर को हटाकर भरा हुआ सिलेंडर लगा दिया गया। ऐसे में जैसे की मनोरमा ने गैस को चालू किया तो सिलेंडर ने आग पकड़ ली। थोड़ी ही देर में आग ने पर्दे के सहारे पलंग पर सो रही तीन बहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 8 साल की गनिष्का, डेढ साल की खुश्मिता और 3 साल की कनिष्का झुलस गई। जिनको एमबीएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती करवाया गया था।
समय पर उपचार नहीं मिलने पर तीनो को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान छोटी बच्ची खुश्मिता की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुुपुर्द कर दिया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है। (Cylinder Caught Fire in Kota)