इंडिया न्यूज़ , जयपुर :
Cyber Fraud Case : राजस्थान के बौंली थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में विगत कुछ समय में ही साइबर क्राइम के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। देश के अलग अलग राज्यों के टेक्नीकल क्रिमिनल नये नये तरीकों से खातों में सेंधमारी कर ग्राहकों को लाखों की चपत लगा रहे हैं और थाना पुलिस महज मूक दर्शक बनी हुई है। हाल ही में ताजा मामला बौंली के थडी गाँव का आया है।
मामले में पीड़ित जसराम पुत्र गिर्राज गुर्जर ने बताया कि उसके फोन पे पर आए मैसेज के बाद उसे पता चला कि उसके खाते से 50 हजार की राशि ट्रांसफर हो चुकी है। पीड़ित ने बताया कि उसके पास ओटीपी संबधित पूछताछ के लिए भी कोई फोन नहीं आया।
राशि निकल जाने के बाद जब पीड़ित संबधित शाखा पीएनबी बौंली पहुंचा तो फोन पे के जरिए राशि ट्रांसफर होने की बात बैंक प्रशासन द्वारा बताई गयी। पीड़ित की रिपोर्ट पर आज दोपहर एएसआइ हरिशंकर संबधित शाखा पहुंचे और मामले की जानकारी ली। मामले में मुकेश कुमार नाम के किसी खाते में 50 हजार की राशि ट्रांसफर होने की बात सामने आई। बहरहाल पुलिस टीम संबधित खाताधारक की जानकारी जुटाकर उस तक पहुंचने के प्रयास में जुट गयी है।
Also Read : शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग, 2 ट्रेक्टर सहित करीब 50 लाख की सामग्री जलकर खाक