CSK vs RR: आईपीएल में आज यानी 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह मैच में चेन्नई के एम चिदंबरम यानी चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक इस सीज़न अपने 3-3 मैचों में से 2-2 मैच जीत चुकी हैं। वहीं अब इस मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है, आइए जानते हैं।
आईपीएल में अब तक चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 बार सीएसके ने बाज़ी मारी है और 11 बार राजस्थान रॉयल्स जीतने में कामयाब रही है। हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा राजस्थान से भारी दिखाई देता है। दोनों के बीच 246 रनों का हाई स्कोर रहा है, जो चेन्नई ने बनाया है। वहीं 109 रनों का लो स्कोर भी चेन्नई ने बनाया है।
चेपॉक के अगर पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहती है। यहां स्पिनर्स को अधिक मदद मिलती है जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में भी मुश्किल होती है। आईपीएल 2023 में एम चिदंबरम स्टेडियम में एक मैच खेला गया जिसमें 14 में से 8 विकेट स्पिनर्स ने निकाली थी। हालांकि अगर इस पिच पर एक बार टिक जाओ तो बल्लेबाज जमकर रन भी बना सकता है। ऐसा ही कुछ चेन्नई और लखनऊ के बीच खेले गए पिछले मैच में देखने को मिला था। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बना दिए थे। वहीं उसके जवाब में लखनऊ भी 205 रन बनाकर हारी थी। टीमें इस मैदान पर चेज करना पसंद करती हैं। ऐसे में जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है।