इंडिया न्यूज़, जोधपुर।
Crime Review Meeting Of GRP : रेलगाडि़यों में यात्रियों के सामान व आभूषण की चोरियां व मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए ट्रेन गार्ड लगाकर विशेष गश्त की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (GRP) राशि डोगरा डूडी (Rashi Dogra Dudi) ने कार्यालय में अपराध समीक्षा बैठक में इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (Crime Review Meeting Of GRP)
Also Read : Big Relief to Milk Producing Farmers : सीएम गहलोत ने कहा-पशुपालकों के हितों का हमेशा रखा ध्यान
आइपीएस अधिकारी व एसपी (GRP) राशि डोगरा डूडी (Rashi Dogra Dudi) ने जीआरपी (GRP) थानों में दर्ज अपराधिक मामलों की समीक्षा की। साथ ही इनकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने थानों में लम्बित मामलों को जल्द निस्तारण और फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ के साथ गुमशुदा को तलाश करने के लिए विशेष निर्देश दिए। इसके साथ ही ट्रेनों में लगेज व आभूषण चोरियां रोकने व मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए सभी थानाधिकारियों को ट्रेन गार्ड लगाकर विशेष गश्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ट्रेन गार्ड को गश्त के लिए रवाना करने से पहले अच्छी तरह ब्रीफ करने के आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में सुरक्षा सखी योजना (Suraksha Sakhi Scheme) के तहत सुरक्षा सखी मनोनीत की गई हैं। (Crime Review Meeting Of GRP)
Also Read : Best Friends Hanged Together : एक साथ फंदे पर लटक गए दो दोस्त, इलाके में मचा हड़कंप
Also Read : Youth Killed in Jhunjhunu : झुंझुनूं में रास्ते के विवाद को लेकर युवक की हत्या
Also Read : MDSU Research Eligibility Test 24 अप्रैल को होगी परीक्षा, अंतिम बार साल 2017 में हुई थी परीक्षा