India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Crime News : भरतपुर, राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ACB की भरतपुर यूनिट ने गुरुवार को डीग जिले में एक प्रमुख ऑपरेशन के दौरान दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भरतपुर ACB यूनिट को ACB हेल्पलाइन के माध्यम से एक शिकायत मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे उसके नर्सिंग होम को सील करने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. कृष्ण दत्त शर्मा और उनके सहायक राकेश कुमार सैनी ने नर्सिंग होम मालिक सद्दाम को धमकाया और उससे एक लाख रुपये की मांग की थी।
ACB के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता से 55 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। इसके बाद ACB ने शिकायत की जांच की, जिसमें दोनों आरोपी 10 हजार रुपए और लेते पाए गए। गुरुवार को जयपुर के DIG कालू राम रावत के सुपरविजन और भरतपुर ACB के ASP अमित सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को ऑपरेशन किया गया। ACB की टीम ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाया और डॉ. कृष्ण दत्त शर्मा और राकेश कुमार सैनी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जुरहरा कस्बे में स्थित भारद्वाज क्लीनिक के मालिक सद्दाम ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि BCMO लगातार उनके नर्सिंग होम को सील करने की धमकी दे रहे थे। सद्दाम बार-बार पैसे देने से थककर उसने ACB से मदद मांगी। फिलहाल ACB गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Also read :
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…