India News(इंडिया न्यूज)Crime: कहते हैं कि एक बाप अपने बेटे के बाद अपने पोते से सबसे ज्यादा प्यार करता है, लेकिन राजस्थान के जालोर में एक ऐसा मामला आया है. जहां पोते को थप्पड़ मारने से के बाद दादा ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. जी हां, राजस्थान के जालोर में एक दादा ने अपने पोते को थप्पड़ मारने का बदला कुछ इस तरीके से लिया युवक की मौत हो गई. क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से बताते हैं, बुजुर्ग दादा ने कुल्हाड़ी से वार कर एक युवक का सिर धड़ से अलग कर दिया जिसके बाद अपने हाथों से उठाकर उसे करीब डेढ़ सौ फीट दूर ले जा कर फेंक दिया। ऐसा इस बुजुर्ग ने इसलिए किया कि किस के पोते को उस व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था. एक थप्पड़ की कीमत उस व्यक्ति को अपनी मौत से चुकानी पड़ी.
आपको बता दे वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद पुलिस ने देर रात ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया. हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी शंकलराम भील अपने घर से बाहर पोती के साथ बैठा था. इस दौरान किशोर सिंह ने उसे गाली और उसके पोते को थप्पड़ मारा. इतना ही नहीं वापस लौटते समय भी किशोर ने शंकर राम भील को गाली दी जिसके बाद वह गुस्से में आ गया. गुस्साए शंकलराम भील ने घर के अंदर से कुल्हाड़ी लेकर गया और किशोर सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिसके बाद सिर धड़ से अलग हो गया. आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने खट्टाक होकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.