हरदेव कटारिया, वैर(भरतपुर):
Covid Health Assistant Demonstrated at SDM Office : वैर राजस्थान कौविड स्वास्थ्य एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष के निर्देशन में वैर उपखंड मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। और अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर वैर एसडीएम मुनिदेव यादव को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया।
जिला संयोजक तरुण कुमार शर्मा ने बताया की कोविड हेल्थ सहायकों को पिछले छह महीना से राज्य सरकार की ओर से वेतन नहीं दिया गया है। जिसके कारण कोविड हेल्थ सहायकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड हेल्थ सहायक राज्य सरकार की ओर से दिए गए कार्य को डोर टू डोर जा कर विषम परिस्थितियों में कर रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार की ओर से पिछले छह महीना से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं।(Covid Health Assistant Demonstrated at SDM Office)
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नाम एसडीएम मुनिदेव यादव को दिए गए ज्ञापन में राज्य सरकार से कोविड हेल्थ सहायकों का वेतन 7900 से बढ़ा कर 26 हजार पांच सौ रुपए करने के अलावा केडर में शामिल करने तथा पचास लाख रुपए का बीमा करने की मांग की गई है।
कोविड हेल्थ सहायकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। लेकिन राज्य सरकार कोविड हेल्थ सहायकों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस अवसर पर भरत सिंह, बी पी सिंह, राहुल शर्मा, राजकुमारी, राजेश मीणा, वृजविहारी आदि मौजूद रहे। (Covid Health Assistant Demonstrated at SDM Office)
Also Read : ACB Caught Contract Worker Taking Bribe नगर निगम की छत पर ले रहा था संविदा कर्मी घूस, एसीबी ने किया ट्रैप