इंडिया न्यूज, जयपुर:
Covid-19 Precaution Dose : प्रदेश में कोविड-19 प्रीकॉशन डोज लगवाने की शुरूआत राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने की। राजभवन में राज्यपाल ने धर्मपत्नी के साथ कोविड की तीसरी डोज लगवाई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपील की है
कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी पात्र सीनियर सिटीजन, हेल्थ वर्कर और कोरोना वॉरियर्स कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज जरूर लगवाएं। उन्होंने साल 2007 और उसके बाद जन्मे 18 साल तक एज ग्रुप के किशोर बच्चों से भी ज्यादा से ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन करवाने की अपील की।
मिश्र ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट तेजी से फैल रहे हैं। इससे बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें और बार-बार हाथ धोते रहें। उन्होंने अपील की है कि बच्चे और बुजुर्ग जहां तक पॉसिबल हो,घर पर ही रहें। बाकी लोग भी बिना जरूरी काम घरों से बाहर नहीं निकलें। राज्य सरकार की गाइडलाइंस की पालना करें।