इंडिया न्यूज़, Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, बता दे कि इन आरोपियों को इसे पहले 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने इन आरोपियों को 16 जुलाई तक रिमांड पर रखने को कहा था। जबकि अन्य चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। वहीं आज रिमांड खत्म होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सात आरोपियों को 12 जुलाई को अदालत में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने तीन आरोपियों की रिमांड 16 जुलाई तक बढ़ा कर बाकि आरोपियों को जेल भेज दिया था। कोर्ट ने आसिफ, मोहसीन, वसीम अली एवं मोहम्मद मोहसिन को जेल भेज दिया गया था।
बता दें कि कन्हैया लाला नाम के टेलर ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर की थी। जिसके चलते उसे उस पोस्ट शेयर करने के कारण धमकाया गया। टेलर को जान से मरने की भी दमकी दी गई। टेलर ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी लेकिन पुलिस ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। उन्हें ऐसे ही समझाकर घर भेज दिया। इसके उपरांत 28 जून को टेलर की हत्या कर दी गई।
इसमें दो आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज मोहम्मद नाप देने के बहने दुकान में गए, जिसके बाद टेलर की गाला रेतकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने घटना की जानकरी देते हुए एक वीडियो भी शेयर की थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जाँच NIA कर रही है।
बता दे कि एनआईए ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए है उनके संबंध पाकिस्तान से बताए जा रहे है। क्योंकि ये आरोपियों की जांच में खुलासा हुआ है कि ये ऐसे ही 40 कसियो को भी तैयार कर रहे थे ऐसी घटनाओ को अंजाम देने के लिए।
ये भी पढ़ें : बेटे के जिद करने पर माँ ने नहीं दिलाई यूनिफॉर्म, बच्चे ने किया सुसाइड