इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Corona Update in Rajasthan : प्रदेश में अब कोरोना के नए मरीज दिनों-दिन कम हो रहे हैं, संक्रमण से होने वाली मौतें भी थम गई हैं। कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासी थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को महज 19 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य के 33 जिलों में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। दूसरी तरफ रिकवरी दर बेहतर होने के कारण सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 473 पर आ गया। (Corona Update in Rajasthan)
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जयपुर में 10, जोधपुर में 5 एवं चूरू व श्रीगंगानगर में 2-2 नए मरीज मिले। इन चार जिलों को छोड़कर प्रदेश में शेष 29 जिलों में कोरोना के नए मरीज पूरी तरह शून्य रहे। जबकि, किसी भी जिले में संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश में गुजरे 24 घंटों के दौरान 116 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कम होकर 473 पर आ गया। (Corona Update in Rajasthan)
Also Read : World Sparrow Day : ममता की छांव में आबाद हो रहे गौरैया के घरौंदे
Also Read : 2 Died in Road Accident in Bikaner बोलेरो की सब्जी ले जा रहे ट्रक से टक्कर, 2 की मौत 5 घायल
Also Read : Case Registered against CM Gehlot’s Son Vaibhav कारोबारी ने टेंडर के नाम पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप