Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानCorona Update in Rajasthan : राजस्थान के 23 जिलों में कोरोना का...

Corona Update in Rajasthan : राजस्थान के 23 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं, दस जिलों में मिले 57 नए मरीज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Corona Update in Rajasthan : राजस्थान में शुक्रवार को केवल 10 जिलों में 57 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रिकवरी दर बेहतर होने से 140 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, अब प्रदेश में सक्रिय मरीज घटकर 570 रह गए हैं। प्रदेश के 23 जिलों में शुक्रवार को कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। (Corona Update in Rajasthan)

Also Read : Assistant Administrative officer Arrested For Taking Bribe उपखंड अधिकारी और तहसीलदार भी नामजद

चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अजमेर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कोरोना शून्य रहा। यानी, इन जिलों में रंग पर्व पर एक भी नया मरीज नहीं मिला। सिर्फ दो जिलों जयपुर व जोधपुर में नए मरीज दहाई की संख्या में सामने आए। राजधानी जयपुर में 25 एवं जोधपुर में 12 नए मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जालोर में 6, बांसवाड़ा, कोटा व उदयपुर में 3-3, बारां में 2 तथा अलवर, पाली, राजसमंद में एक-एक नया मरीज सामने आया। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 140 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ सक्रिय मरीज कम होकर 570 के आंकड़े पर आ गए। (Corona Update in Rajasthan)

Also Read : Jaipur-Delhi Highway : तेज रफ्तार कार खडे ट्रक में जा घुसी, तीन दोस्तों की मौत

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular