Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थानCorona Update 10 April 2022 : राजस्थान के चार जिलों में मिले...

Corona Update 10 April 2022 : राजस्थान के चार जिलों में मिले चार नए कोरोना संक्रमित

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश के टौंक, जोधपुर, जयपुर व बीकानेर में एक-एक नया मरीज मिला। प्रदेश में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार शाम तक हुई 6 हजार 898 जांचों में चार मरीज मिले हैं।

- Advertisement -

Corona Update 10 April 2022

इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Corona Update 10 April 2022 : राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण अब प्रदेशवासियों को राहत देता दिख रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान शनिवार को पहला मौका रहा, जब अब तक के सबसे कम संक्रमित मिले। चार जिलों में एक-एक संक्रमित यानी पूरे प्रदेश में केवल चार नए मरीज मिले। संक्रमण से होने वाली मौतों में अभी प्रदेश को राहत है। (Corona Update 10 April 2022)

Also Read : Ram Navami Festival : राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा- श्रीराम जन-जन के नायक

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को प्रदेश के टौंक, जोधपुर, जयपुर व बीकानेर में एक-एक नया मरीज मिला। प्रदेश में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार शाम तक हुई 6 हजार 898 जांचों में चार मरीज मिले हैं। इससे चिकित्सा महकमे के कार्मिक राहत महसूस कर रहे हैं। प्रदेश में शनिवार को 15 मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कम होकर 79 रह गया। अभी सर्वाधिक 44 सक्रिय मरीज जयपुर तथा 16 रोगी जोधपुर में हैं। इसके अलावा सात जिलों टौंक, उदयपुर, अजमेर, अलवर, बारां, बीकानेर, धौलपुर में भी सक्रिय मरीज हैं, लेकिन उनकी संख्या अंगुलियों पर गिनने लायक बची है। अन्य जिले पूरी तरह संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (Corona Update 10 April 2022)

Also Read : Sikar Gurukul University Controversy : कमेटी के तीन सदस्यों पर सरकार का एक्शन, प्रोफेसर अमेरिका सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी

Also Read : Dialogue Program : जुलूस एवं शोभायात्रा की सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

Connect With Us : TwitterFacebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular