इंडिया न्यूज, जयपुर:
Corona New Guidelines Issued in Rajasthan : प्रदेश में कोरोन की केस कम होने के साथ ही राज्य सरकार ने पाबंदियों में छूट देते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जारी कि गई इस नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही शादि में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 250 कर दिया है।
वहीं सभी धार्मिक स्थलों पर भी प्रवेश की अनुमति इस गाइडलाइन में दे दी गई है। श्रद्धालु अब धार्मिक स्थानों पर दर्शन करने के साथ प्रसाद भी चढ़ा सकेंगे। अब तक प्रसाद, माला चढ़ाने पर पाबंदी थी। बता दें कि इस गाइडलाइन को प्रदेश में 5 फरवरी से लागू कर दिया जाएगा।
नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है। अब लोग रात्रि भर सफर कर सकेंगें। इससे पहले राज्य के शहरी क्षेत्र में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू था। लेकिन नई गाइडलाइन में इसे हटा दिया गया है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों में भी प्रवेश की अनुमति इस नई गाइडलाइन में दी गई है।
राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन में शादि या समारोह में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी की है। लेकिन नई गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि हर तरह के समारोह या सार्वजनिक आयोजन में जाने वाले लोगों को वैक्सीन की डबल डोज लेना अनिवार्य होगा। इसके अलावा हर हर समारोह की पहले अनुमति लेनी भी आवश्यक होगी।
Also Read : Medical And Health Minister Parsadi Lal Meena : कैंसर की जल्द पहचान और उपचार से ही बचाव संभव