इंडिया न्यूज़, राजस्थान।
Corona in Rajasthan : राजस्थान में संक्रमण की दर कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। अब कोरोना के नए मरीज मिलना कम हो गए हैं। राज्य में मंगलवार को 16 जिले ऐसे रहे, जहां नए मरीजों की संख्या शून्य रही। सत्रह जिलों में 67 नए मरीज मिले हैं। 136 मरीज रिकवर होने के बाद अब सक्रिय केसों का आंकड़ा घटकर 749 रह गया है। (Corona in Rajasthan)
Aslo Read : Reet Paper Leak Case : राजस्थान हाईकोर्ट ने एक दर्जन आरोपियों को दी जमानत
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, पाली, नागौर, करौली, झुंझुनूं, जालोर, जैसलमेर, डूंगरपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ, बूंदी, भीलवाड़ा, बाड़मेर जिलों से एक भी नया मरीज नहीं मिला। प्रदेश में सर्वाधिक 25 नए मरीज जयपुर तथा 11 मरीज जोधपुर से मिले। इसके अलावा हनुमानगढ़ में 6, उदयपुर में 5, श्रीगंगानगर में 3, कोटा, सवाई माधोपुर, चूरू, भरतपुर व अलवर में 2-2 एवं अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बीकानेर, झालावाड़, सीकर व टोंक में एक-एक नया पॉजिटिव मिले। प्रदेश में अभी सर्वाधिक सक्रिय मरीज जयपुर जिले में 371 है। इसके बाद जोधपुर में 80 मरीज है। प्रदेश में कुल सक्रिय केस 794 है। (Corona in Rajasthan)
Aslo Read : Beed Forest Area : बीड़ में जल्द ही छोड़े जाएंगे काले हिरण
Aslo Read : Single Strap Case : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब