Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना फिर तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान राज्य में 669 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 108 रोगी राजधानी जयपुर में हैं। जबकि झालावाड़ में कोरोना संक्रमित एक रोगी को जान गंवानी पड़ी है। इस समय प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या 3523 है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर रोगियों में लक्षण माइल्ड प्रकृति के हैं। इसलिए अधिकांश रोगी घरों में ही इलाज ले रहे हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना के फैलाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, कोर्ट, सब्जी मंडी जैसे सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर रखें। घर औऱ बाहर हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करें। अनावश्यक किसी वस्तु को ना छुएं।
बता दें स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से जारी बुलेटिन के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना के सर्वाधिक रोगी हैं, उनमें जयपुर-108, अजमेर-25, अलवर-34, बांसवाड़ा-12, भरतपुर-92, भीलवाड़ा-10, बीकानेर-51, चित्तौड़गढ़-53, श्रीगंगानगर-17, झालावाड़-17, जोधपुर-25, नागौर-59, पाली-16, प्रतापगढ़-15, सीकर-44 और उदयपुर में 45 लोग संक्रमित हुए हैं।