coronavirus Update: राजस्थान में फिर से कोरोना के मामले में हुई बढ़ोतरी है। प्रदेश में अब 137 कोरोना संक्रमित मिले है। बता दें कि अप्रैल के महीने में हर दिन लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को प्रदेश में 1781 सैंपल लिए गए। इनमें से 15 उदयपुर, 3 टोंक, 7 सिरोही, 1 कोटा, 17 जोधपुर, 9 झालावाड़, 46 जयपुर, 1 दौसा, 4 चूरू, 2 चित्तौड़गढ़, 1 बूंदी, 5 बीकानेर, 11 अलवर और अजमेर में 15 पॉजिटिव मिले है। 23 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं अब प्रदेश में कुल 496 कोरोना पॉजिटिव हो गए है।
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंतित करने वाले है। अब एक अप्रैल को 21 केस आए और उसके बाद 8 अप्रैल को 137 केस आए है। बता दें कि राजस्थान में लगातार कोरोना के केस में बढ़ोतरी हो रही है। माना जा रहा है कि मई में कोरोना के मामले में ज्यादा बढ़ेगे। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। सभी अस्पतालों में तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए है। सभी अस्पतालों में कोरोना के टेस्ट बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए है। जिसके चलते कोरोना की टेस्टिंग भील बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है विटामिन्स, गलती से भी न करें नजरअंदाज