नागौर जिले में तेजा जी के मंदिर की एक चांदी की नकली ईंट पर उठा विवाद, जाने पूरा मामला

(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Controversy over fake silver brick) राजस्थान के नागौर जिले से एक ईंट के नकली होने का मामला सामने आया है। अब आप भी यही सोच रहे होंगे की नकली ईंट भला ये कौन-सा विवाद है। दरअसल यह ईंट जननायक जनजा पार्टी यानी JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने लोक देवता तेजा जी के मंदिर के निर्माण में दी थी। JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने यह ईंट चांदी की बनवाई थी। जोकि अब नकली बताई जा रही है। इसलिए राजस्थान के नागौर जिले में दी गई चांदी की ईंट पर विवाद उठ रहा है।

इसका पता तब चला जब निर्माण कार्य के दौरान JCB से टूटकर यह ईंट टूटी तो यह नकली निकली। हालांकि चौटाला परिवार का मानना है कि ईंट की अदला-बदली हुई है। इसके बावजूद किसी तरह का विवाद न हो, उन्होंने अपने प्रतिनिधि जींद के युवा अध्यक्ष बिट्‌टू नैन को भेजकर यह ईंट वापस मंगवा ली है। इसके बदले अब वह 11 लाख रुपए कैश देंगे ताकि मंदिर कमेटी अपने स्तर पर खरीदकर लगवा लें। ईंट की भी जांच कराई जाएगी।

नकली ईंट से ग्रामीण भी नाराज हो गए

10 जून 2022 को अजय चौटाला राजस्थान के नागौर गए थे। उस समय मंदिर का निर्माण चल रहा था। उन्होंने मंदिर को 17 किलो की चांदी की ईंट भेंट की। जिसे नींव में रखवाया गया था। 10 दिन पहले यहां निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से ईंट टूट गई। तब पता चला कि इसमें बाहर ही सिर्फ चांदी की परत चढ़ी हुई है। अंदर सीसा और जस्ता है। इसको लेकर ग्रामीण भी नाराज हो गए कि उन्हें चांदी की बताकर नकली ईंट दी गई। इसका पता चलते ही चौटाला परिवार ने ईंट को वापस मंगवा लिया।

 

यह स्पष्ट नहीं है कि ये वही ईंट है, जो अजय चौटाला ने दी थी

इस मामले में चौटाला परिवार का कहना है कि वह अब तक मंदिर को 6 करोड़ की सहयोग राशि दे चुके हैं। ऐसे में नकली ईंट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यह ईंट ऐसे कैसे नकली निकली, इसकी जांच कराएंगे। फिलहाल मंदिर को अब ईंट की कीमत के बराबर कैश दिया जा रहा है। जजपा के हरियाणा मीडिया प्रभारी ने कहा कि हमने ईंट वापस मंगवा ली है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये वही ईंट है, जो अजय चौटाला ने दी थी।

लोक देवता तेजा जी जाट समाज के देवता है

आपको बता दे कि लोक देवता तेजा जी जाट समाज के देवता है। इसी वजह से चौटाला परिवार की भी इसमें आस्था है। चौटाला परिवार लंबे अर्से से इस मंदिर से जुड़ा हुआ है। इसी वजह से वे यहां खूब मदद करते हैं। चौटाला परिवार के करीबियों का कहना है कि अगर उन्होंने 6 करोड़ रुपए दे दिए तो फिर चांदी की नकली ईंट क्यों देंगे। इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।

मंदिर कमेटी भी चौटाला परिवार के पक्ष में आई

इस मामले में मंदिर कमेटी भी चौटाला परिवार के पक्ष में आई है। कमेटी के कोषाध्यक्ष भंवराराम धौलिया, कंवरराम, दिनेश और राजपाल ने कहा कि चौटाला परिवार ऐसा कतई नहीं कर सकता। ये गड़बड़ी किसी और ने की है। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह ईंट किसने और कहां से बनवाई। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुखराम खुड़खुड़िया ने कहा कि मंदिर में चांदी की ईंट नकली निकली। चौटाला को इसकी जांच करवानी चाहिए। इससे लोगों की आस्था को चोट पहुंची है।

 

SHARE
Nisha Parcha

Recent Posts

Rajya Sabha by-election: रवनीत सिंह बिट्टू को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, कल दाखिल करेंगे नामांकन

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…

5 months ago

Alwar News: हरियाणा से वापस अलवर जिले में पहुंचा टाइगर 2303, अब तक पांच लोगों को कर चुका है घायल

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…

5 months ago

Bharatpur News: गर्भवती महिला को भूलवश ले गए आरबीएम अस्पताल, मौजूद नर्सिंगकर्मी ने की महिला की सहायता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…

5 months ago

Bikaner News: देर रात गौ रक्षकों ने मुक्त करवाई सात गाय, पिकअप में ठूंस कर भरी थी गाय

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…

5 months ago

Sirohi News: घर पर अकेला पाकर वृद्ध विधवा महिला से दुष्कर्म और लूट, सात दिन बाद पुलिस को मिली सफलता

India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…

5 months ago