Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद छिड़ गया। बता दें कि नदबई नगर पालिका नदबई इलाके में तीन जगह मूर्तियां लगाने जा रही हैं लेकिन अपनी पसंद की जगह पर महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की जिद पर अड़े गांववाले नाराज नजर आ रहे है। नाराज गांववालों ने सड़क पर आकर कई जगह आग लगाई और पुलिस पर पथराव भी किया।
कमिश्नर सांवरमल वर्मा के अनुसार, नदबई नगर पालिका कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति, बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने जा रही है लेकिन लोग चाहते हैं कि नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, इसलिए वहां महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाई चाहिए। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बुधवार 12 अप्रैल की रात नाराज लोगों ने सड़कों पर आगजनी कर दी। जब स्थिति संभालने पहुंची पुलिस, तो उन पर पथराव किया गया।