इंडिया न्यूज़, उदयपुर।
Conspiracy by Teacher Against Milkman : एक दूध वाले को पिटवाने के लिए एक अध्यापक ने बदमाशों को पचास हजार रुपए की सुपारी दी। सौदा इस तरह तय हुआ कि 25 हजार रुपये पिटाई से पहले और बाकी 25 पिटाई के बाद। बदमाशों ने मौका देखा और दूध वाले की पिटाई कर दी। मामला थाने पहुंचा तो सीसीटीवी (CCTV) जांच के बाद पांच बदमाश पकड़े गए। पुलिस ने पूछताछ की तो बदमाशों ने पूरा राज उगल दिया। अध्यापक का नाम पता सब कुछ बता दिया। आरोपियों ने यह भी बता दिया कि अध्यापक के परिवार की एक लड़की को दूध वाला परेशान करता था। इसका बदला लेने के लिए ही उसने यह साजिश रची थी। (Conspiracy by Teacher Against Milkman)
उदयपुर के खमनोर थाना अधिकारी नवल किशोर महिया (Naval Kishore Mahiya) ने बताया कि घटना 10 मार्च की है। दूध का व्यवसाय करने वाले मदार निवासी लोकेश (Lokesh) पुत्र स्व. भवानीशंकर पालीवाल (Bhawanishankar Paliwal) के साथ टाकडा घाटी में बदमाशों ने मारपीट की। इस पर दूध वाले के काका दिनेश पालीवाल (Dinesh Paliwal) ने खमनोर थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। घटना के मुताबिक बदमाशों ने लोकेश (Lokesh) को रास्ते में रोक कर गाड़ी से पेट्रोल निकालकर देने को कहा। पेट्रोल देने से मना करने पर बदमाशों ने मारपीट कर दी। (Conspiracy by Teacher Against Milkman)
खमनोर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और वैज्ञानिक तकनीकी से आरोपियों की पहचान कर पकड़ लिया। गिरफ्तार होने वालों में नाथद्वारा श्रीनाथ कॉलोनी निवासी मनोज दमामी (Manoj Damami) (24) पुत्र कन्हैयालाल दमामी (Kanhaiyalal Damami), नाथद्वारा के चौपातो का बाग निवासी विशाल गहलोत (Vishal Gehlot) (24) पुत्र बाबूलाला गहलोत (Babulala Gehlot), उदयपुर जिले के थाना घासा क्षेत्र के जावड़ निवासी कैलाश प्रजापत (Kailash Prajapat) (22) पुत्र भंवरलाल प्रजापत (Bhanwarlal Prajapat), नाथद्वारा के उथनोल निवासी रमेश गायरी (Ramesh Gayari) (24) पुत्र हजारीलाल गायरी (Hazarilal Gayari) और उथनोल निवासी महेश जाट (Mahesh Jat) (28) पुत्र जवेरीलाल जाट (Javerilal Jat) शामिल हैं। (Conspiracy by Teacher Against Milkman)
Also Read : Food Poisoning : पोषाहार खाने से 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
Also Read : Corona Update 08 April 2022 : राजस्थान में कोरोना के नौ नए मरीज, अब 92 सक्रिय मामले
Also Read : National Conference : चिकित्सा मंत्री ने बताया राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को देश भर में सर्वश्रेष्ठ
Also Read : Section 144 in Ajmer : अजमेर में धारा 144 लागू, धार्मिक आयोजन के बैनर-झंडा लगाने पर लगाई पाबंदी