इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Congress Protest in Jaipur : देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरोध में राजस्थान कांग्रेस कमेटी 7 अप्रैल सुबह 10 बजे जयपुर स्थित सिविल लाईन्स फाटक पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेगी। (Congress Protest in Jaipur)
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी (Swarnim Chaturvedi) ने बताया कि 7 अप्रैल को सिविल लाईन्स फाटक जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन आयोजित कर बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा। इस धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), मंत्रीमण्डल सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष/ निवर्तमान जिलाध्यक्ष, आयोग,निगम/बोर्ड के चेयरमेन, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभाग व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। (Congress Protest in Jaipur)
स्वर्णिम चतुर्वेदी (Swarnim Chaturvedi) ने बताया कि देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरूद्ध कांग्रेस द्वारा तीन चरणों में मंहगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 31 मार्च को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में रसोई गैस सिलेंडर एवं मोटरसाइकिल व स्कूटर को फूल माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था। 2 से 4 अप्रैल के मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर महंगाई मुक्त भारत धरना आयोजित हुआ था। (Congress Protest in Jaipur)