इंडिया न्यूज़, बीकानेर।
Congress Protest in Bikaner : रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के बेहताशा बढ़ते दामों के कारण बेलगाम होती जा रही महंगाई के विरोध में सोमवार को बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत (Yashpal Gehlot) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को माला पहनाकर तिलक कर उनकी आरती उतारते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। (Congress Protest in Bikaner)
Also Read : Jail Prahari Recruitment Exam : अपनी जगह फर्जी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाने वाली शातिर महिला गिरफ्तार
कांग्रेस प्रवक्ता व मनोनीत पार्षद नितिन वत्सस (Nitin Vatsas) ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष गहलोत ने कहा कि आज जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार लगातार रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ाती जा रही है, उस कारण आम आदमी के रोजमर्रा के कार्यों में और जीवन यापन में कठिनाई आ रही है। विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल (Virendra Beniwal) ने कहा कि आज की स्थिति ये बताने के लिए उपयुक्त है कि इस शासन में गरीब और आम आदमी को कुचलने के प्रयास लगातार होते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन मे बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। (Congress Protest in Bikaner)
Also Read : Fire in Sariska Tiger Reserve : 7 दिन में चौथी बार सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी आग
Also Read : Karauli Violence Case : करौली में उपद्रव मामले में 46 उपद्रवी गिरफ्तार, 21 वाहन जब्त
Also Read : Accident in Laundry Factory : हौद की सफाई करने उतरे दो लोगों की जहरीली गैस से मौत
Also Read : Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा-सुशासन देने में ब्यूरोक्रेसी का सकारात्मक सहयोग जरूरी