इंडिया न्यूज़, अलवर।
Congress MLA : राजगढ़ विधायक जौहरी लाल मीना (Johri Lal Meena) के बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ दौसा जिले के मंडावर थाने में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज हुआ है। थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़ता के चाचा ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी साढ़े पन्द्रह वर्षीय भतीजी क्षेत्र के एक गांव स्थित निजी विद्यालय में दसवीं में पढऩे जाती थी। उसकी फेसबुक के जरिए विवेक शर्मा (Vivek Sharma) निवासी थूमड़ा थाना रैणी से जान पहचान हो गई। 24 फरवरी 2021 को विवेक नाबालिग को बहला-फुसलाकर एक होटल में ले गया। विवेक व उसके दोस्त दीपक मीणा पुत्र जौहरी लाल मीना (Johri Lal Meena) राजगढ़ विधायक व नेतराम समलेटी (Netram Samleti) जो होटल में रहता है सहित अन्य दो लड़कों ने प्रार्थी की नाबालिग भतीजी को होटल में नशे की गोली खिलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया एवं उसकी फोटो व वीडियो भी बना ली। (Congress MLA)
सभी ने यह धमकी दी कि यदि घटना के बारे में बताया तो तेरे पापा व भाई को जान से मरवा देंगे। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिससे नाबालिग डर गई। घटना के कुछ दिन बाद विवेक ने डरा धमका कर उससे सोने चांदी के जेवरात ले लिए। इसके बाद भी विवेक व उसके अन्य सभी साथियों ने नाबालिग को टॉर्चर करते हुए चार पांच बार उसी होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। जिसके बाद उनके द्वारा नाबालिग को बार-बार टॉर्चर कर धमकी दी गई तथा 2 मई 2021 को प्रार्थी के बड़े भाई की पुत्री की शादी थी। उसमें पूरा परिवार व्यस्त था। विवेक ने उसके अन्य साथियों ने नाबालिग पर मानसिक दबाव बनाकर वह दिखाते हुए शादी के लिए रखे हुए 15 लाख 40 हजार रुपए ले गए। जिसकी रिपोर्ट रैणी थाने में दर्ज करवाई गई थी। (Congress MLA)
पुलिस ने बताया कि रैणी विधायक जौहरीलाल मीना (Johri Lal Meena) के पुत्र दीपक मीणा (Deepak Meena), विवेक शर्मा (Vivek Sharma) निवासी थुमडा और नेतराम समलेटी (Netram Samleti) के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व पोक्सो एक्ट (POCSO Act) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच महुवा डीएसपी (DSP) बृजेश कुमार (Brijesh Kumar) कर रहे हैं। बेटे पर बलात्कार का आरोप लगने पर राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीना (Johri Lal Meena) ने कहा कि शिकायत करने वाले मेरे शुभ चिंतक है, पहले मेरे ऊपर भी आरोप लग चुका है। सच्चाई का पता चल जाएगा तो शिकायत करने वाले खुद बंद हो जाएंगे। मेरा राजनैतिक इतिहास खत्म करने में गुंडे लगे हुए है। मामला साफ है, यह राजनैतिक षडयंत्र है । (Congress MLA)
Also Read : Rajasthan Roadways : परिवहन मंत्री Brijendra Ola ने कहा-रोडवेज अभी अपना यात्री किराया नहीं बढ़ाएगी
Also Read : Aam Aadmi Party : राजस्थान में आप बनेगी चौथा विकल्प, स्थानीय नेताओं में बढ़ रहा क्रेज
Also Read : Rajasthan Weather Update 27 March 2022 राजस्थान में चलेगी लू, येलो अलर्ट जारी
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…