India News (इंडिया न्यूज़)Rajasthan : राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट के समर्थक नेता और कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। इतना ही नहीं, कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने गहलोत को सीएम दावेदारी से हटने की सलाह।
विधायक ने कहा, ‘अगर अशोक गहलोत सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हैं कि वह सीएम पद के दावेदार नहीं हैं और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने वाले हैं तो राजस्थान में कांग्रेस निश्चित रूप से सत्ता पर काबिज होगी।विधायक भरत सिंह ने आगे कहा कि कुर्सी के प्रति मोह शराब के नशे से भी बड़ा होता है। गौरतलब है कि गहलोत सरकार के पूर्ववर्ती कार्यकाल में मंत्री रहे कुंदनपुर कोटा के सांगोद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
विधायक भरत सिंह ने कहा कि अशोक गहलोत को युवाओं और उनके बेटे को आगे आने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब ‘दुकानदार बूढ़ा हो जाता है’, तो अगली पीढ़ी आगे की सीट ले लेती है जबकि बुजुर्ग दुकानदार नजर रखता है। उन्होंने कहा, ‘मैं दृढ़ता से वह कहता हूं जो मुझे सही लगता है। कोई कितना भी बड़ा और ताकतवर क्यों न हो, इसका मतलब यह नहीं कि वह गलतियां नहीं कर सकता। लोग गलतियां करते हैं। बुद्धिमान वह है जो गलती करने के बाद स्वीकार करता है।
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…