इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Colonel Kirori Singh Baisla : राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला (Colonel Kirori Singh Baisla) के असामयिक निधन पर दुख प्रकट किया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। (Colonel Kirori Singh Baisla)
Also Read : Nephew Beat up the Uncle and Killed Him : बंटवारे के विवाद में भतीजे ने चाचा की पीट-पीटकर कर दी हत्या
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने टवीट में लिखा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला (Colonel Kirori Singh Baisla) के निधन का समाचार बेहद दुखद है। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया के रूप में बैंसला साहब ने एमबीसी (MBC) वर्ग के आरक्षण के लिए लंबा संघर्ष किया। एमबीसी (MBC) वर्ग को आज आरक्षण मिल पाया तो अगर किसी एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वह कर्नल बैसला ही हैं। सेना में रहते हुए देशसेवा एवं गुर्जर समाज के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। समाज के मुद्दों को लेकर अनेक बार उनसे चर्चा होती रही। मेरे प्रति उनका स्नेह हमेशा बना रहा। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों एवं स्व. बैंसला के सहयोगियों के साथ है, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें। (Colonel Kirori Singh Baisla)
Also Read : Dausa Doctor Suicide Case दौसा एसपी का तबादला, मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी
Also Read : Colonel Kirori Singh Bainsla Passes Away जयपुर के एक निजी अस्पताल में ली अंतिम साँस