इंडिया न्यूज, जयुपर:
Colonel Kirori Singh Bainsla Passes Away : पिछले लंबें समय से बीमार चल रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का गुरुवार यानि आज जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक थे। उनके निधन की खबर सुनते ही उनके समर्थक इकट्ठा होना शुरू हो चुके हैं। उनके एक बेटी और तीन बेटे हैं। कर्नल बैंसला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव हिण्डौन के पास मुड़िया में किया जाएगा। वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बीते साल उन्हें कोरोना हो गया था। उन्हें दिल की बीमारी भी थी।
बैंसला को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति का संयोजक कहा जाता है। उन्होंने 2004 से गुर्जर समुदाय को अलग से आरक्षण देने की मांग करते हुए पटरी पर बैठ कर आरक्षण आंदोलन की कमान संभाली थी। जिसके बाद उस समय की वसुंधरा राजे सरकार को चौपड़ा कमेटी बनानी पड़ी थी। जिसने गुर्जरों की हालत को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की। जिसके बाद गुर्जर सहित पांच जातियों को ओबीसी के साथ पहले स्पेशल बैक वर्ड क्लास और फिर मोस्ट बैक वर्ड क्लास में अलग से आरक्षण मिला।
Colonel Kirori Singh Bainsla Passes Away
Also Read : Dausa Doctor Suicide Case दौसा एसपी का तबादला, मामले की जांच संभागीय आयुक्त को सौंपी