इंडिया न्यूज, जयपुर:
CM Gehlot’s Statement on REET CBI probe : रीट पेपर मामले में भाजपा पिछले लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रही है। इस पर सीएम गहलोत ने बीजेपी पर ही निशाना साधाते हुए कहा कि विपक्ष केवल इसलिए यह मांगे कर रहा है ताकि भर्तियों को अटका सके। इसके साथ ही विपक्ष इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके कि युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही।
यह सब प्रदेश के युवाओं के हित में नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि परीक्षा को रद्द कर दोबारा से करवाना हमारे लिए सबसे आसान काम है। लेकिन युवाओं के हित को देखते हुए सरकार ने एसओजी को फ्री हैंड देकर निष्पक्ष जांच करवाई है। जांच अभी भी जारी है। (CM Gehlot’s Statement on REET CBI probe)
सीएम ने कहा कि एसओजी की जांच अभी भी जारी है लेकिन नतीजा आने से पहले ही विपक्ष ने युवाओं को भडकाकर हिसांत्मक माहौल बनाया। हमने लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा रद्द कर 30 हजार पोस्ट बढ़ाते हुए फिर से परीक्षा करवाने की घोषणा की है। एसओजी भी अपना काम पूरी निष्पक्षता के साथ कर रही है। हर रोज नए खुलासों के साथ आरोपी पकड़े जा रहे हैं। लेकिन फिर भी विपक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। ताकि भर्तियों को लंबे समय तक टाला जा सके। (CM Gehlot’s Statement on REET CBI probe)
विपक्षी लोग सिर्फ इसलिए CBI जांच की मांग कर रहे हैं जिससे ये भर्तियां लम्बे समय तक अटक जाएं और विपक्ष सरकार को बदनाम कर सके कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं। ये युवाओं के हित में नहीं है। pic.twitter.com/hPqUvz5rbJ
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 8, 2022
सीएम ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली भाजपा को पिछले 3 साल में सीबीआई को दी गई जांचों के नतीजे बताने चाहिए। मनोहर राजपुरोहित लापता केस पाली, लवली कंडारा एनकाउंटर केस जोधपुर, अलवर विमंदित बालिका केस में सीबीआई को दी गई जांच अभी तक आरंभ भी नहीं हुई है। इनका नतीजा कब आएगा इसका भाजपा को जवाब देना चाहिए।
Also Read : Looteri Dulhan Arrested In Udaipur शादी का स्वांग रचाकर लाखों रुपये हड़पने वाले गिरोह का पर्दाफाश