India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: निदेशालय गृह रक्षा, राजस्थान के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन समारोह के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने होम गार्ड्स के तौर पर काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारों के बीच होम गार्ड्स के मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर विधायक नरपत सिंह राजवी, डीजी होम गार्ड्स यूआर साहू उपस्थित थे।
निदेशालय गृह रक्षा, राजस्थान के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन समारोह, जयपुर https://t.co/3xnkVakhZC
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 25, 2023
सीएम गहलोत के कहा होम गार्ड्स की नौकरी का एक बहुत ही शानदार इतिहास रहा है। उन्होंने होम गार्ड्स की स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा इनकी शुरआत दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इन भर्ती वालंटियर्स के रूप में हुई थी।सीएम गहलोत के कहा चिरंजीवी योजना में भी होम गार्ड्स को कवर किया गया है।
सीएम गहलोत ने घोषणा की 2030 में राजस्थान देश में नंबर वन राज्य बनेगा। सभी क्षेत्रों में राजस्थान को नंबर वन राज्य बनाने में सभी का योगदान जरुरी रहेगा। उन्होंने कहा सरकार की सभी योजनाओं में होम गार्ड्स का विशेष धयान रखा जाता है। होम गार्ड्स के मानदेय में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।