India News ( इंडिया न्यूज़ ) Jaipur : राजस्थान में इसी साल के अंत में अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। इसके तहत अब राज्य के हर घरों में रहने वाले लोगों को हर महीने में 100 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी। कल से यह लागू होगा। बिजली का लुफ्त कल से उठा सकते है। इन योजनाओं के तहत 100 यूनिट प्रति महीना बिजली मुफ्त मिलेगी। वही 20 लाख घर घरेलू उपभोक्ताओं के सालाना 5200 करोड रुपए का बिजली बिल सरकार उठाएगी। ये छूट 300 से 750 रुपया तक है।
राजू में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की कुल संख्या 124 करोड़ है। इसमें से करीब 1.04 करोड़ उपभोक्त ऐसे है जो हर महीने 100 यूनिट से कम बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अगर किसी यूजर के पास एक से ज्यादा कनेक्शन है तो जान आधार कार्ड पर 10 लोगों की संख्या के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
बिजली कंपनियों ने बिलिंग स्टाफ को अपडेट करने की समाप्त अन्य जरूरी कार्य शुरू कर दिए हैं। सरकार दी जा रही छूट का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो लाभ नहीं उठा पाएंगे।