Rajasthan: प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को साधने के लिए राज्य की गहलोत सरकार अपनी 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ सीधे जनता को देने के लिए 24 अप्रेल से महंगाई राहत शिविर शुरू करने जा रहे है। बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को सुबह 11 बजे जयपुर जिले के बगरू में महंगाई राहत शिविरों की लॉन्चिंग करेंगे। वहीं ये योजना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक राहत शिविर कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वहीं महंगाई राहत शिविरों के जरिए सरकार की जिन 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ जनता को मिल सकेगा उनमें मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल हैं।
महंगाई राहत शिविर के जरिए मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना के तहत उज्जवला योजना और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1100 का गैस घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। इसके लिए महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इस योजना के तहत भी अब लोगों को शहरों में रोजगार दिया जा रहा है, योजना का अधिक लाभ लेने के लिए कैंप में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत अलग-अलग श्रेणी के लाभार्थियों को 750 की मासिक पेंशन दी जाती है। अब इस योजना के तहत 1000 रुपए की बढ़ी हुई राशि दी जाएगी। इसके लिए भी महंगाई राहत शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
इस योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। इसके लिए भी आवेदकों को शिविर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 100 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में की थी।
वहीं महंगाई राहत शिविरों के जरिए मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को भी 2000 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। इस योजना से 1 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।