Rajasthan Politics: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संग कैबिनेट कि मीटींग करेंगे । बता दें कि कांग्रेस के संभागवार फीडबैक के दौरान उभर कर आया है कि गहलोत सरकार ने विकास के काम बहुत किए हैं और योजनाएं भी अच्छी हैं, लेकिन चुनाव जीतने के लिए जातिगत और धार्मिक समीकरणों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। ये बात मंत्री मुरारीलाल मीणा ने भी मानी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई बार एक घटना भी सारे किए कराए पर पानी फेर देती है। मुरारीलाल ने ये भी कहा कि जो मंत्री या विधायक पार्टी के सर्वे में चुनाव नहीं जीत रहे हैं, उनके टिकट काट देने चाहिए। वहीं रामप्रसाद मीना मामले पर महेश जोशी पर लगे आरोपों और इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर फैसला होना चाहिए ।
बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गाेविंद डोटासरा के सामने चुनाव जीतने के लिए फीडबैक दिया,इस दौरान बेबाक बयानबाजी करने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी झुंझुनूं जिले को लेकर अपनी राय दी और जब बाहर आए तो मीडिया से बात नहीं की, बताया जा रहा है कि प्रभारी ने चुप रहने की हिदायत दी है।