India News(इंडिया न्यूज़ )Jaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में जरूरतमंद परिवार को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाई। इसे 24 अप्रैल से 30 जून तक प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प (Mehngai Rahat Camp) आयोजित किया। सीएम गहलोत ने आगे कहा कि कैम्पों में 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। वहीं सीएम गहलोत ने हाल ही में महंगाई राहत कैम्प को लेकर एक ट्वीट किया है।