Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानCM गहलोत ने पेंशन को लेकर बुजुर्गों से कहीं से बड़ी बात,...

CM गहलोत ने पेंशन को लेकर बुजुर्गों से कहीं से बड़ी बात, जानिए पूरी खबर

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के महंगाई राहत कैंप शिविर का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर तहसील के महापुरा में हुए इस कैंप में पुष्पा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया। आज पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के कैंप लगाए गए हैं, जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 2700 तक की जाएगी। बता दें, महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद गहलोत ने कहा कि महंगाई बहुत तेज मार कर रही है। इसलिए हमने गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के सस्ते किए हैं, क्योंकि ये वो लोग हैं जो सिलेंडर अब भी नहीं खरीद नहीं पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए।

बुजुर्गों ने कहीं ये बड़ी बात

महंगाई राहत कैंप में अशोक गहलोत ने एक बुजुर्ग से पूछा कि क्या पेंशन मिल रही है तो बुजुर्ग ने कहा कि साहब आप तो वेरी गुड हो। इस पर सीएम सहित वहां मौजूद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री महेश जोशी खिलखिला उठे।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular