India News(इंडिया न्यूज़ ) Udaipur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने नए गांव का आविष्कार किया है। इस को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक का ट्वीट भी किया है। वहीं सीएम अशोक गहलोत का बाड़मेर जाने का कार्यक्रम। 29 मई को बाड़मेर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित। सभा को संबोधित करेंगे सीएम अशोक गहलोत। पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे।
साथ भी, आशीर्वाद भी!
राजस्थान की हर बेटी को आशीर्वाद व हर जरूरतमंद को साथ देने की भावना लेकर उदयपुर के नयागांव में #महंगाई_राहत_कैंप का अवलोकन किया।
राहत के इस त्योहार में जन उत्साह व सहभागिता बचत, राहत, बढ़त के संकल्प को मजबूती दे रही है।#MehangaiRaahatCamp pic.twitter.com/Q9Oc7nIY7q
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2023
राजस्थान की हर बेटी को आशीर्वाद व हर जरूरतमंद को साथ देने की भावना लेकर उदयपुर के नयागांव में #महंगाई_राहत_कैंप का अवलोकन किया। राहत के इस त्योहार में जन उत्साह व सहभागिता बचत, राहत, बढ़त के संकल्प को मजबूती दे रही है।
माननीय राष्ट्रपति ही देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं। अतः संविधान के सम्मान, सदाचार व सदनों की मर्यादा के अनुरूप नए संसद भवन का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा किया जाना उचित होगा।
यदि इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार व श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह… https://t.co/KHHGPt22J4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 23, 2023