Gehlot-Pilot: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के अनशन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पहली बार खुलकर अपनी राय रखी है। बता दें कि इस मामले पर उन्होंने कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के जरिए आलाकमान को जवाब भेजा है और पायलट पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला है। पायलट का कहना था कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार के समय हुए 45 हजार करोड़ के खान घोटाले सहित अन्य भ्रष्टाचार की जांच सीएम अशोक गहलोत ने नहीं कराई है। इसे लेकर उन्होंने 11 अप्रैल को अनशन भी किया था। इस पूरे मामले में गहलोत अब तक चुप्पी साधे रहे है।
सचिन पायलट सोमवार को झुंझुनूं के टीबा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। कहा- जनता से किए वादे पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में चुनाव के समय किस मुंह से वोट मांगने जाएंगे। पायलट ने कहा मैं विरोध करता हूं तो ऐसा करता हूं कि धुआं निकाल देता हूं। इस समिति ने भी आवंटन निरस्त करने की अनुशंसा की। लोकायुक्त जांच और सिफारिश के बाद 55 अफसर-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर 91 कार्रवाई की गईं।