India News (इंडिया न्यूज़) Ashok Gehlot, Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने उदयपुर के कोटड़ा में ‘महंगाई राहत कैंप’ (Mehngai Rahat Camp) एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने के बाद जनसभा में उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में 3000 महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा लोगो को गारंटी कार्ड बांटे हैं।
सीएम गहलोत ने कहा कि महंगाई से राहत देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ये आयोजन अपनी तरह की अनूठी पहल है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है राजस्थान का सर्वांगिण विकास हो। वहीं उन्होंने कहा, ‘हमने करीब सवा लाख नौकरियां दी हैं और सवा लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं। महीने भर में जल्द ही 50 हजार अध्यापकों की भर्तियां होंगी’। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी राज्य की शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र अच्छी स्थिति में हों तो इससे राज्य का समग्र विकास होता है और इसलिए उनकी सरकार इन दोनों क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दे रही है। गहलोत ने झाड़ोल में आयोजित शिविर का भी अवलोकन किया व लोगों को संबोधित किया।