India News (इंडिया न्यूज़), CM Gehlot Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ‘महंगाई राहत कैंप’ (Mehngai Rahat Camp) को नए रूप में विस्तार किया है। वहीं विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद वितरित हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड की संख्या एक करोड़ को पार करने से अनूठा रेकॉर्ड बन गया है। जारी किए गए आंकड़ों की माने तो 24 अप्रेल से लगे महंगाई राहत कैंपों के शुरूआती पांच दिनों में ही लगभग 1 करोड़ 6 लाख 64 हजार 53 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। बता दें, इन गारंटी कार्डों के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल रही है।
सीएम गहलोत ने कहा कि ‘महंगाई राहत कैंप’ के इस दौर में राज्य सरकार आमजन के साथ खड़ी है। राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को महंगाई से अधिकतम राहत दी जा रही है। बता दें कि महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से जनता को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इन कैम्पों द्वारा घर-घर तक राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं कैम्पों से मिल रही राहत से गरीब परिवारों में पैसों की बचत होगी, जिससे उनके बच्चों का भविष्य संवरेगा।