India News (इंडिया न्यूज़), CM Budget Announcement: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब केवल तीन से चार महीनों का समय बचा है। जिसको लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है। आगामी चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी अलग-अलग यात्रा तो वही, कई रैला निकाल रही है। तो वही, राजस्थान के मुख्यमंत्री समीत कांग्रेस का हर एक सदस्य सरकार की दी हुई योजना को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहा है। जिसके चलते मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के तहत दिव्यांग के लिए की गई स्कूटी वितरण की घोषणा के तहत आज डीडवाना में दिव्यांग लोगो को नि:शुल्क स्कूटी का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के तहत दिव्यांग के लिए की गई स्कूटी वितरण की घोषणा के तहत आज डीडवाना जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में आज डीडवाना विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग लोगो के लिए स्कूटी वितरण का कार्यक्रम समाज कल्याण और अधिकारिता विभाग की और से आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सीताराम जाट ने इस दौरान क्षेत्र के 24 दिव्यांग लोगो को स्कूटी वितरण कर उन्हे चाबी सौंपी गई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत दिव्यांग लोगो को नि:शुल्क स्कूटी का वितरण किया जा रहा है।
जिला कलक्टर जाट ने बताया – मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले के सभी उपखंड कार्यालय में कुल 78 स्कूटी का वितरण किया जाएगा। वही योजना के तहत 28 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथो भी पांच स्कूटी का वितरण किया जाएगा। गहलोत सरकार समाज के हर वर्गों के हित में काम किया है। आज डीडवाना में दिव्यांग के लिए भी राजस्थान विकलांग स्कूटी योजना के तहत राज्य के गरीब और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले विकलांग लोगों को निशुल्क स्कूटी प्रदान करना। ताकि उन्हें कहीं भी आने-जाने के लिए अन्य नागरिकों पर आश्रित ना रहना पड़े और वह खुद कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र रूप से आत्मनिर्भर हो सकें।