India News (इंडिया न्यूज़), CM Bhajanlal: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को अयोध्या में ‘सीता रसोई’ के लिए जाने वाले 2,100 खाना पकाने के तेल के ड्रम और ‘राम दरबार’ जुलूस को हरी झंडी दिखाई। तेल का उपयोग 22 जनवरी और उसके बाद राम मंदिर में अभिषेक समारोह में भाग लेने वाले भक्तों को परोसे जाने वाले भोजन को पकाने के लिए किया जाएगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने चांदपोल इलाके में गंगा माता मंदिर में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य और बड़ी संख्या में पुजारियों, भिक्षुओं, धार्मिक उपदेशकों और बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में राम दरबार की पूजा-अर्चना करने के बाद शोभायात्रा की शुरुआत का संकेत दिया।
कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल ने कहा, अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूरे देश में भारी उत्साह पैदा हो गया है। राजस्थान के लोग श्रद्धालुओं के लिए भोजन सामग्री भेजने के नेक काम में भागीदार बने हैं…यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।
सीएमओ राजस्थान ने इस बात की जानकारी देते हुए एक्स पर कहा, ‘मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBJP ने बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर से अयोध्या की सीता रसोई के लिए तेल के 2100 पीपों और राम दरबार शोभायात्रा को रवाना किया।’
मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBJP ने बुधवार को जयपुर के चांदपोल स्थित गंगा माता मंदिर से अयोध्या की सीता रसोई के लिए तेल के 2100 पीपों और राम दरबार शोभायात्रा को रवाना किया। #CMORajasthan pic.twitter.com/Lw6tqMYC8U
— CMO Rajasthan (@RajCMO) January 10, 2024
ये भी पढ़ें- Rahul Dravid Birthday: 51 साल के हुए राहुल द्रविड़, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें