India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), CM Bhajanlal : मुख्यमंत्री भजनलाल ने राजस्थान के ट्राइबल एडवाइजरी कॉउन्सिल में 15 लोगों की नियुक्ति की है। इसका एकमात्र उद्देश्य वहां की अनुसूचित जनजातियों का हर तरह से विकास करना है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि राजस्थान सरकार प्रदेश की अनुसूचित जनजातियों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए पूरी तरह से समर्थ है। उन्होंने इस दिशा में काम करने वाली राजस्थान जनजाति परामर्शदात्री परिषद् के सदस्यों का मनोनयन किया है। इस परिषद् में राजस्थान विधानसभा में चुने गए 14 अनुसूचित जनजाति विधायक सदस्य हैं।
शर्मा ने बताया कि इस परिषद् की महत्वपूर्ण भूमिका होगी अनुसूचित जनजातियों के सम्पूर्ण विकास में। यह परिषद् राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर सकेगी और नई योजनाओं के लिए सलाह दे सकेगी। इससे अनुसूचित जनजातियों और अनुसूचित क्षेत्र का सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा। यहां तक कि परिषद् राज्यपाल द्वारा निर्दिष्ट विषयों पर भी सलाह देने की भी जिम्मेदारी निभाएगी।
राजस्थान जनजाति परामर्शदात्री परिषद् में मुख्यमंत्री ने विधायक महेन्द्रपाल मीणा, हंसराज मीणा, राजेन्द्र मीणा, रामबिलास, समाराम, प्रतापलाल भील, फूल सिंह मीणा, अमृत लाल मीणा, महेश मीणा, शंकर लाल डेचा, कैलाश चन्द्र मीणा, हेमन्त मीणा, गोपीचन्द मीणा, और ललित मीणा को योजना में शामिल किया है। साथ ही, एक गैर सरकारी सदस्य के पद पर पुष्कर तेली का भी चयन किया गया है।
Also read :
कच्चा या भुना, कौन सा मखाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?
‘जूते चाटने में सबसे आगे हैं इमरान खान’