India News(इंडिया न्यूज़ )Ashok Gehlot,Jodhpur: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)आज जोधपुर के दौरे पर, बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कई निर्माण करेंगे। जिससे जोधपुर के लोगों को मिलेगी राहत। 4 बजे सीएम गहलोत डिगाड़ी के सरकारी स्कूलों में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे। यहां मुख्यमंत्री कुल 104484.41 लाख की लागत के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान सीएम गहलोत आरयूआईडीपीके जरिए विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा व भोपालगढ़ में 32000.00 लाख की राशि से राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण जोधपुर के तहत प्रस्तावित सारण नगर वर्षाजल चैनल आरटीओ चैनल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।
आरयूआईडीपी के जरिए विधानसभा क्षेत्र जोधपुर शहर, सूरसागर व लूणी में 32000.00 लाख की राशि से जोधपुर शहर में राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना चतुर्थ चरण जोधपुर के तहत भैरव नाला शोभावतों की ढाणी से जोजरी नदी तक आरसीसी वर्षाजल चैनल के निर्माण कार्य , सार्वजनिक निर्माण विभाग पीपीपी द्वारा विधानसभा क्षेत्र लूणी, सूरसागर, ओसियां, शेरगढ़, लोहावट विधानसभा क्षेत्र में मथानिया-तिवरी-देचू राज्य राजमार्ग-61बी व जोधपुर-तिंवरी राज्य राजमार्ग-95 के विकास व उन्नयनीकरण कार्य राशि 42782 लाख के कार्यो का शिलान्यास करेंगे।
विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में 62.10 लाख की राशि से गोदारा मार्केट से बाईपास होते हुए खारे पानी का कुंआ, जालेली फौजदार तक सड़क निर्माण कार्य, विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में 42.02 लाख की राशि से मसूरिया बाबा रामदेव सड़क के दोनों तरफ इन्टरलॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य, विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में राशि रुपये 19.44 लाख की राशि से पाल रोड स्थित साई मन्दिर से जानकी नगर तक सड़क रिकारपेट का कार्य।