Tuesday, July 2, 2024
Homeराजस्थानRIC के मौके पर सीएम अशोक गहलोत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का करेंगे...

RIC के मौके पर सीएम अशोक गहलोत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का करेंगे शुभारंभ

- Advertisement -

जयपुर: (Rajasthan International Center) राजस्थान स्थापना दिवस के मौके पर शहरवासियों को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 30 मार्च को इसका शुभारंभ करेंगे। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा और जेडीसी रवि जैन आरआईसी पहुंचे। जो काम बचा है, उसे 27 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए।

RIC गतिविधियों का नया केंद्र होगा

8 मार्च को दोनों अधिकारियों ने पुन: निरीक्षण की बात कही। आयुक्त रवि जैन ने बताया कि काम अंतिम चरण में हैं। मुख्यमंत्री से उद्घाटन का समय मांगा है। जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा। आरआईसी गतिविधियों का नया केंद्र होगा। सेंटर में कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियां संचालित हो सकेंगी।

ऑडिटोरियम की दीवारों की झलक

पूरी इमारत को हैरिटेज लुक दिया गया है। ऑडिटोरियम की दीवारों पर जैसलमेर की हवेलियों की झलक देखने को मिलेगी। कन्वेंशन हॉल में सिटी पैलेस के झरोखे व हवा महल की खिड़कियां और मिनी ऑडिटोरियम को मारवाड़ पैटर्न के अनुसार बनाया गया है। कॉन्फ्रेंस हॉल को जोधपुर के मंडोर उद्यान में पुरातन कला के मेहराब व स्मारक की तर्ज पर विकसित किया गया।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular