Sunday, July 7, 2024
Homeराजस्थानCM Ashok Gehlot: CM अशोक गहलोत ने दिया विभिन्न खेलों को बढ़ावा,...

CM Ashok Gehlot: CM अशोक गहलोत ने दिया विभिन्न खेलों को बढ़ावा, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का 5 -10 अगस्त तक होगा आयोजन

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज),CM Ashok Gehlot: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया है। इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर जिले में भी राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज़ हो गया। जिले में आज 5 अगस्त से 10 अगस्त तक खेलों का आयोजन किया जाएगा । जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन मैदान पर ओलम्पिक खेलों के शुभारम्भ को लेकर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया । “खेलेगा सवाई माधोपुर, जीतेगा सवाई माधोपुर” थीम पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुदामा मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर,अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम कपिल शर्मा, नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा सहित खेल अधिकारी , कोच एंव बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

खेलों में 54,128 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन

जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि राजीव गाँधी शहरी एंव ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में जिले में 202704 खिलाड़ियों में रजिस्ट्रेशन कराया है। जिनमे से शहरी ओलंपिक खेलों में 54 हजार 128 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन है। जिसमें 30 हजार 996 पुरूष एवं 23 हजार 131 महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 1 लाख 48 हजार 576 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें 80 हजार 271 पुरूष एवं 68 हजार 304 महिला खिलाड़ी शामिल है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए बारिश ने खलल डाला । लेकिन बारिश रुकने के साथ ही कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हो गया ।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular