इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ‘निकम्मा’ कहा। ईआरसीपी पर हो रही एक बैठक में सीएम गहलोत ने कहा कि जब पीएम नरेंद्र मोदी ने अजमेर और जयपुर के लोगों को एक चुनावी रैली में ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का आश्वासन दिया था।
केंद्रीय मंत्री उस बैठक (अजमेर) में मौजूद थे। इसका मतलब है कि वह मोदी की बैठक में एब्सेंट माइंड यानि अनुपस्थित थे। पीएम की बैठक में अनुपस्थित रहना अच्छा नहीं है। हम कह सकते हैं कि प्रधान मंत्री आप ऐसे निकम्मा मंत्री को रखते क्यों हो जो आपकी बैठक में अनुपस्थित रहते हैं क्योंकि उन्होंने आपको ईआरसीपी को राष्ट्रीय दर्जा देने की बात कहते हुए नहीं सुना।
शायद जोधपुर की जनता का लोकसभ चुनाव में मुझे दिया प्रचंड आशीर्वाद वो आज तक पचा नहीं पा रहे हैं।
“निकम्मा" शब्द तो शायद उनका प्रिय है। मुझसे पहले अपनी पार्टी के ही एक युवा नेता को कह चुके हैं।
2/n#Rajasthan— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) July 2, 2022
गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने ट्वीट कर लिखा कि शायद जोधपुर की जनता का लोकसभ चुनाव में मुझे दिया प्रचंड आशीर्वाद वो आज तक पचा नहीं पा रहे हैं। “निकम्मा” शब्द तो शायद उनका प्रिय है। मुझसे पहले अपनी पार्टी के ही एक युवा नेता को कह चुके हैं।”
ये भी पढ़ें : उदयपुर में कर्फ्यू में 10 घंटे की ढील, इंटरनेट आज भी बंद