इंडिया न्यूज़, अजमेर:
78th Fire Martyrs Day : आज अजमेर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में चीफ वॉर्डन अमर सिंह के निर्देशन में ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय अग्निशमन स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान आमजन को सुरक्षा एवं भय मुक्त करने पर जोर दिया गया।आगामी एक सप्ताह तक सभी वोलियंटरों को दिया जाएगा आमजन को आपात स्थिति में सुरक्षित रखने का प्रक्षिक्षण।
सिविल डिफेंस टीम के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह में फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज जिसमें रूई की गांठें, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे, उस जहाज में अकस्मात आग लग गयी थी।
आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोटक सामग्री होने के कारण अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम्य साहस और बहादुरी दिखाते हुए इन जाबांज सैनिकों ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की और आग पर काबू भी पा लिया गया था। लेकिन जहाज पर विस्फोट होने के कारण 66 अग्निशमन कर्मी आग की चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने व अग्नि से बचाव के उपाय बताने के लिए देशभर में यह दिवस मनाया जाता है।
अग्निशमन दिवस के अंतर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के सम्बंध में जागृत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्निकांडों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना तथा अग्निकांडों को रोकने एवं अग्नि से बचाव के उपायों के संबंध में शिक्षित करना है।
इसके साथ ही सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था, अग्निशामक उपकरणों का प्रयोग, आग की स्थिति में बचाव के उपाय, उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधानी, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा, विकलांग व्यक्तियों के लिए अग्नि सुरक्षा आदि।इस स्मृति दिवस मनाने के दौरान नागरिक सुरक्षा विभाग के फायर ऑफिसर राघवेंद्र सिंह,सतपाल यादव ,योगेंद्र सिंह, एवं सभी वोलियंटरों ने भाग लिया।
Also Read : अजमेर में आम आदमी पार्टी का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन AAP Protest Against inflation in Ajmer