India News (इंडिया न्यूज),Churu: राजस्थान में चूरू जिले के सादुलपुर में किसानों की फसल कीटनाशक के प्रभाव से खराब हो गई। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय पास है। ऐसे में राज्य सरकार लगातार जनता को लुभाने के लिए कई नई-नई योजनाओं का लाभ आमजन को दे रही है। जहां एक तरफ राज्य की जनता सरकारी योजनाओ का लाभ उठा रही है तो वही, दूसरी तरफ इन योजनाओं का आमजन को नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
कीटनाशक के छिड़काव से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने के लिए संयुक्त निदेशक कृषि के निर्देशानुसार गठित टीम सिद्धमुख व सादुलपुर क्षेत्र के खेतों में पहुंची। यहां टीम ने वस्तु स्थिति की जानकारी ली। टीम ने कीटनाशक के प्रभाव से खराब हुई मूंग की फसलों का जायजा लिया। इसके बाद टीम ने कई खेतों में पहुंचकर कीटनाशक के प्रभाव से नष्ट हुई फसल की बारिकी से जांच पड़ताल की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री पूनिया के नेतृत्व में किसानों ने नष्ट हुई फसल को लेकर विस्तार से जानकारी दी। टीम ने राजगढ़ व सिद्धमुख स्थित दुकानों से कीटनाशक के सैंपल भी एकत्रित किए।
इस दौरान समाज सेवी गायत्री पुनिया ने कहा कि “कीटनाशक से क्षेत्र के सेकड़ो किसानों के करीब एक करोड़ की मूंग की फसल का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर उपभोक्ता न्यायलय में जायेगे किसानों को उनका हक दिलाकर रहेंगे ।
बाइट मोहन लाल दादरवाल सहायक निदेशक”